![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
रिपोर्ट: संतोष कुमार सुपौल
विद्यालय आने के दौरान विद्यालय में छात्र आपस में भिड़े एक छात्र जख्मी
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 17 उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को आठवां क्लास के छात्र किसी बात को लेकर कहा सुनी के दौरान आपस में भिड़ गए। जिससे एक छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। छात्रों के सहयोग से जख्मी छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जख्मी छात्र का प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी की पहचान बघला निवासी हिमांशु कुमार 8 क्लास का छात्र के रूप में हुई जख्मी छात्र ने बताया किसी बात को लेकर बघला निवासी छात्र सोनू कुमार सुमन कुमार मेरे नाक पर फाइट चला कर लहू लुहान कर दिया।