जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार की देर रात्रि में थाना क्षेत्र के गोनाह वार्ड नंबर 1 एवं गजहर वार्ड नंबर 4 में छापामारी कर 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार की देर रात्रि में थाना क्षेत्र के गोनाह वार्ड नंबर 1 एवं गजहर वार्ड नंबर 4 में छापामारी कर 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। मौके पर से दो कारोबारी भागने में सफल रहा। भागे गये कारोबारी की पहचान गोनाह वार्ड नंबर एक निवासी बद्री सरदार वही गजहर वार्ड नंबर 4 निवासी सुरेंद्र सरदार के रूप में हुई। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी एवं वारंटी की गिरफ्तारी कांड से वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया अमित शराब कारोबारी के ऊपर कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दिया गया वही आगामी लोकसभा को देखते हुए यह अभियान जारी रहेगा।