विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
थानाध्यक्ष के द्वारा ये भी बताया गया कि अपराधी का पूर्व में भी अपराध से गहरा नाता रहा है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी (ब्यूरो रिपोर्ट)। पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर पंचायत स्थित मंगनी चौक से एक अपराधी को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी पंकज कुमार सिंह पिता स्वर्गीय रूपन सिंह ग्राम गोनाही थाना पताही का निवासी है। इस संबंध में पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी हथियार के साथ मंगनी चौक पे है, जो कि बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है उसके बाद पताही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए टीम गठित कर मंगनी चौक पहुंच अपराधी को हथियार, कारतूस एवम मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष के द्वारा ये भी बताया गया कि अपराधी का पूर्व में भी अपराध से गहरा नाता रहा है। उसपर पताही थाना कांड संख्या 147/20,614/22 दर्ज है और भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है वही एसआईटी टीम मे शामिल पड़डकरी पताही थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार एवं धनंजय कुमार, संजय चौधरी एवं बीएचपी की जमान शामिल थे।