AMIT LEKH

Post: विनोद तावड़े से मिले उपेन्द्र कुशवाहा

विनोद तावड़े से मिले उपेन्द्र कुशवाहा

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए के साथ डील फाइनल हो गई है, उपेंद्र कुशवाहा अब एनडीए से नाराज नहीं हैं

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो न्यूज़)। बिहार की राजनीति से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए के साथ डील फाइनल हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा अब एनडीए से नाराज नहीं हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े से मुलाकात की। मुलाकात को लेकर तावड़े ने कहा, “सीट बंटवारे के पहले ही कुशवाहा को बताया गया था लोकसभा की एक सीट व विधान परिषद की एक सीट दी जाएगी। उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा- आज मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े जी से मुलाकात हुई। हमने बिहार की सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की। भाजपा खुद 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सहयोगी जदयू को 16 सीटें दी है। चाचा-भतीजा के बीच सीटों को लेकर चल रही जुबानी जंग में भतीजे की जीत हुई और चाचा पैदल हो गए। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को पांच सीटें दी है। जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी उपेंद्र कुशवाहा को एक और मांझी की हम को एक सीट मिली है।

Comments are closed.

Recent Post