AMIT LEKH

Post: इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ

इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और माले की सीटें करीब-करीब फाइनल हो चुकी है। वहीं राजद (राजद) एनडीए से नाराज चेहरों के इण्डिया गठबंधन में आने के इंतजार में है। दरअसल एनडीए ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है लेकिन, इण्डिया गठबंधन में अब तक सीटों की घोषणा होना बाकी है। राजद और कांग्रेस के बीच हुए बैठक के बाद तस्वीरें साफ होने लगी है। कांग्रेस की सीट लगभग साफ हो गई है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटो के भीतर गठबंधन में सीटों की घोषणा हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस बिहार के औरंगाबाद, पटना साहिब, बक्सर, किशनगंज, कटिहार, वाल्मिकीनगर, सासाराम सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस पश्चिम चंपारण, नवादा और पूर्णिया सीट भी लेना चाहती है लेकिन, कांग्रेस ने आखिरी निर्णय राजद पर छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार इन सीटों पर राजद जो फैसला लेगी वह कांग्रेस मानेगी। वहीं दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी पर राजद कांग्रेस की बातचीत अंतिम दौर में है। वहीं इण्डिया गठबंधन में राजद लगभग 27 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार आरजेडी और तेजस्वी यादव गठबंधन के अंदर अपनी सीटों को लेकर पशुपति पारस और मुकेश सहनी के फैसले का इंतजार कर रहे है।जानकारी के मुताबिक पशुपति पारस की राजद के साथ बातचीत कर रही है। अगर बातचीत होती है तो तेजस्वी यादव पशुपति पारस को अपने कोटे से सीट दे सकते हैं। ऐसे में सीटो की संख्या में फेरबदल हो सकती है।

Recent Post