AMIT LEKH

Post: पहाड़पुर पुलिस ने दो वारंटी व एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पहाड़पुर पुलिस ने दो वारंटी व एक तस्कर को किया गिरफ्तार

अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

सोमवार की देर रात्रि सघन छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से दो वारंटी तथा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुमन मिश्रा
अरेराज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। अनुमंडल अंतर्गत पहाड़पुर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस बल द्वारा सोमवार की देर रात्रि सघन छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से दो वारंटी तथा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सघन छापेमारी चला कर थाना क्षेत्र के भांजा छापर गांव से वारंटी विरेन्द्र महतो तथा परसौनी गांव से हरेन्द्र महतो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दुसरी तरफ थाना क्षेत्र के दक्षिणी नोनेया से 200 लीटर शराब के साथ एक तस्कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर डिलेवरी के लिए जा रहा था। उक्त तस्कर परसौनी गांव निवासी धर्मेन्द्र राम बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया की सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत मोतिहारी भेज दिया गया है।

Recent Post