विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
कल्याणपुर पुलिस ने घेराबंदी के साथ छापामारी कर हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (ब्यूरो न्यूज़)। चकिया पुलिस ने गुप्त सुचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पिपरा व कल्याणपुर पुलिस ने घेराबंदी के साथ छापामारी कर हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही पिपरा पुलिस ने एसडीपीओ के नेतृत्व में पिपरा पुलिस ने दहेज़ हत्या के एक फरार अभियुक्त को उसके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कल्याणपुर थाना के कल्याणपुर सिनेमा हॉल रोड का सचिन कुमार, इसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया, दूसरा अपराधी पिपरा थाना क्षेत्र के के गौरे गांव का पांडु कुमार पिता रामजनम भगत है, इसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वही दहेज़ हत्या कांड का फरार अभियुक्त पिपरा थाना क्षेत्र के गौरे गांव का मदन पंडित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसे गुप्त सुचना पर घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने अपने कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में पिपरा पुलिस ने अपराधी पांडु कुमार को बिसुनपुरा गांव में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया, इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया जबकि दो अन्य अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधी पर पिपरा थाना में पूर्व से ए.सी. एस. टी. एक्ट का कांड व मारपीट का कांड दर्ज है। वही पुलिस ने भागे दोनों अपराधियों कि गिरफ़्तारी को लेकर छापामारी कर रही है। वही दूसरा अपराधी को पुलिस ने कल्याणपुर के बजाज एजेंसी के पास छापामारी कर सचिन कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। वही पुलिस ने दहेज़ हत्या कांड के फरार अभियुक्त मदन पंडित को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। छापामारी में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावे पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पिपरा थाना के पीएसआई निधि कुमारी राय, पीएसआई धर्मवीर चौधरी सहित पिपरा व कल्याणपुर थाना के पुलिस बल शामिल थे।