जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
सीडीपीओ के नेतृत्व में अन्नप्राशन सहित अन्य योजना की दी गई जानकारी
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 125 पर मंगलवार को सीडीपीओ सावित्री दास के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
साथ ही केंद्र पर गोदभराई, पोषण पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रम,मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना और पीएमबीवाई के तहत बच्चे बच्चियों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। साथ ही जो बच्चे छह माह के हो गए हैं उन्हें अन्नप्राशन कराया गया है। जिसमे बच्चों को खीर खिलाया गया है। साथ ही गोदभराई की रश्म किया गया। उसके अलावे गर्भवती महिलाओं को पोषण पखवाड़ा के तहत पोषित भोजन करने की सलाह दी गई। ताकि बच्चे स्वस्थ जन्म ले और कुपोषण का शिकार न हो। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में बताया गया।पीएमबीवाई के तहत गर्भवती महिलों को लड़की पैदा होने पर 6000 रुपए और लड़का होने पर 5000 रुपए मिलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इस मौके पर सुपरवाइजर प्रतिमा कुमारी, सेविका मीना कुमारी सहित सहायिका और दर्जनों लाभुक मौजूद रहे।