AMIT LEKH

Post: आयुष्मान कार्ड शिविर में ग्रामीणों की लगी होड़

आयुष्मान कार्ड शिविर में ग्रामीणों की लगी होड़

इंडो-नेपाल विशेष संवाददाता राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट :

पंचायत भवन में शिविर लगाकर आयुषमान कार्ड बनाया गया

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगी होड़

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

राजेश पाण्डेय

– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष खबर)। पंचायत भवन में शिविर लगाकर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड। इसी को लेकर पंचायत से जुड़े विभिन्न वार्डो के लाभुक पहुंच रहे हैं, साथ ही वाल्मीकिनगर पंचायत भवन में शिविर लगाया जा रहा है।

फोटो : राजेश पाण्डेय

वाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्ना लाल साह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इससे ज्यादा फ़ायदा आम नागरिक को होगा और इस आयुष्मान कार्ड बन जानें से लाभुक को किसी भी बड़े शहर में इलाज करवाने में काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही इसका रूपया किसी भी लाभुक को अपने द्धारा भुगतान नहीं किया जायेगा और बीमारी में जो भी खर्च आएगा उक्त रूपया भारत सरकार भुगतान करेगी। इसी को लेकर आज सभी शहरों कस्बों में आयुषमान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वाल्मीकिनगर पंचायत भवन में कृषि कार्यालय बगहा 02 से आए हुए कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद रिज़वान के साथ ही पंकज कुमार के साथ वाल्मीकिनगर के ग्रामीण व्यक्ति के साथ-साथ शिक्षक संतोष गुप्ता भी उपस्थित थे।

Recent Post