AMIT LEKH

Post: मतदाता जागरूकता को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

मतदाता जागरूकता को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

मंगलवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने स्वच्छता पर्यवेक्षक बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका जीविका पदाधिकारी के साथ किया बैठक

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय टीसीपी भवन में मंगलवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने स्वच्छता पर्यवेक्षक बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका जीविका पदाधिकारी के साथ किया बैठक।

फोटो : संतोष कुमार

जिला पदाधिकारी ने स्वच्छता पर्यवेक्षक बाल विकास महिला पर्यवेक्षक सहित जीविका टीम को निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरुक करे। ताकि, वोट प्रतिशत बढ सके। पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई जो संतोषप्रद पाए गए।

छाया : अमिट लेख

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया आगामी लोकसभा चुनाव सात मई को होना है। पिछले लोकसभा और विधानसभा में कम प्रतिशत वोटिंग हुई थी इस बार जिले में 1566 मतदान केंद्र हैं और त्रिवेणीगंज में 301 मतदान केंद्र हैं हम लोग इस बार स्वच्छता पर्यवेक्षक के माध्यम से टीम को घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता करना है। जितना भी वोटर है, अपना-अपना वोट करें। उनसे भी संपर्क करने को कहा गया है, जो, वोटर होली, ईद पर्व में अपने-अपने घर आ रहे हैँ। जिले में 80% लोग जो मतदाता सूची में है उसको हम लोग लक्ष्य रखे हैं, मतदान करने का अभी पोषण का पखवाड़ा भी चल रहा है। उसके भी माध्यम से जागरूकता की जा रही है। मौके पर एसडीम शंभू नाथ, भूमि उपसमाहर्ता संस्कार रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती, पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार मीनू, अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, बाल विकास पदाधिकारी रजनी गुप्ता, आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post