AMIT LEKH

Post: होली, रमजान और लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आहुत

होली, रमजान और लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आहुत

महराजगंज ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

उप-निरीक्षक दुर्गेश सिंह की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की होगी पैनी नजर

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत शीतलापुर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह की अध्यक्षता में। चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा मेघौली में होली रमजान एवं आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत आचार संहिता के संदर्भ एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

सभी ग्राम सभा के संभ्रांत व्यक्तियों होलिका दहन के आयोजकों ग्राम प्रधान एवं डीजे संचालकों के साथ बैठक कर पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न की गई। पीस बैठक में दोनों समुदाय से लोग मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक में शीतलापुर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक है, इसके लिए गांव में सामंजस्य बनाकर एवं मिलजुल कर त्योहार को मनाए। नशा से दूर रहें तथा दूसरों को भी नशा करने से रोकें। चौकी प्रभारी ने कहा कि अशांति फैलाकर उपद्रव करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ऐसे व्यक्ति कत्तई बक्से नहीं जाएंगे। उन्होंने सभी से होलिका स्थल की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु अमल करने पर जोर दिया गया। तो वहीं उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति त्यौहार में खलल डालता है तो उस की सूचना तत्काल 112 या स्थानीय पुलिस को जरूर दें। इस दौरान चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह, उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज यादव, हेड कांस्टेबल अभिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल विनय गुप्ता, कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल संदीप गौतम, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Recent Post