AMIT LEKH

Post: सरहद पर 360 सीसी नेपाली शराब बरामद

सरहद पर 360 सीसी नेपाली शराब बरामद

महराजगंज ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

न्यूज़ डेस्क,जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ब्यूरो न्यूज़)। निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सरहद पर इन दिनों अवैध सामानों की तस्करी काफी तेजी से चल रही है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

इसका खुलासा हर रोज सरहद पर हो रही बरामदगी दर्शा रही है। इसी बीच सोमवार शाम को सुरक्षा एजेंसियों की टीम मुखबिर की सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही 360 सीसी नेपाली शराब की खेप को बरामद कर लिया है। जबकि तस्कर नेपाल भागने सफल हो गए।बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया उन्हें मुखबिर से सूचना मिली, कि कुछ लोग भारी मात्रा में शराब की खेप को नेपाल से भारत ला रहे है। उक्त सूचना के बाद पुलिस व झुलनीपुर एसएसबी की टीम भारत नेपाल सरहद के पास बहुआर कला के लाइन टोला मुख्य मार्ग का घेराबंदी कर लिया गया। इसी बीच नेपाल की ओर से बोरे में सामान लेकर कुछ लोग आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो बोरे को फेंक नेपाल की तरफ भाग निकले।उसके बाद बोरे की तलाशी ली गई। जिस दौरान बोरे से कुल 360 सीसी नेपाली शराब बरामद हुई। जिसे कब्जे में लेकर स्थानीय थाने पर अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की गई। इस मौके पर बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह,कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह, कांस्टेबल प्रखर कुशवाहा, एसएसबी बीओपी झुलनीपुर प्रभारी जी. शैली, आरक्षी राकेश कुमार आरक्षी सुजीत कुमार दुबे,आदि जवान मौजूद रहे।

Recent Post