AMIT LEKH

Post: मिश्रौलिया में पानी निकासी की समस्या का प्रशासन ने कराया समाधान

मिश्रौलिया में पानी निकासी की समस्या का प्रशासन ने कराया समाधान

महराजगंज ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

आने-जाने में ग्रामीणों को होती थी परेशानी

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। निचलौल विकास खण्ड क्षेत्र के न्याय पंचायत मिश्रौलिया में गांव का गंदा पानी तकरीबन 30 वर्षों से गांव के पश्चिम सड़क पर बहता था। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को तमाम तरह की कठिनाइयों की समस्या होती थी।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

कई लोग इसमें गिरकर चोटिल भी हो गए थे। गांव के ग्रामीणों ने जल निकासी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। यह सड़क गांव के पश्चिम मिश्रौलिया, गूलरभर, करमहिया होते हुए निचलौल झुलनीपर मार्ग में मिलती है।

छाया : अमिट लेख

गांव के ग्रामीण संजय पाल , राहुल मिश्रा, दीपक तिवारी, राम लखन, सरवन, महेंद्र, हरि नारायण आदि ग्रामीणों ने बताया कि 30 वर्षों से मिश्रौलिया गांव का गंदा पानी सड़क पर बहता था। जिसमें कई लोग गिरकर चोटिल हो गए थे। इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया गया। लेकिन 30 वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के युवा नेता खुर्शीद मलिक ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से तहसील प्रशासन को अवगत कराया तहरीर के आधार पर तहसील प्रशासन व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश कराते हुए इस समस्या का समाधान कराया। इस समस्या का समाधान होने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया। आराजी नंबर 347 रकवा 0077 हैक्टेयर खाद गड्ढा का सीमांकन कर चिन्हित कर दिया गया। तथा ग्राम प्रधान को पानी का सूखता बनाकर गांव का गंदा पानी गिरने का आदेश दिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती ने लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी के लिए सड़क किनारे खाद गड्ढा की जमीन उपलब्ध कराई। इस मौके पर बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उप निरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार शाह, लेखपाल देवेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान सोनकेशा देवी, सहित ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।।

Comments are closed.

Recent Post