AMIT LEKH

Post: पन्द्रह घंटे के लंबे इंतजार के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू

पन्द्रह घंटे के लंबे इंतजार के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

डिरेल हुई आर्मी स्पेशल ट्रैन को रवाना किया गया

मंगलवार की रात्रि सेना की स्पेशल मालगाड़ी लोड शिफ्टिंग की वजह से बगहा में हुई थी डिरेल

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा में मंगलवार की रात सेना का साजो सामान ले जा रही मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दर्जनों रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया था।

फोटो : नसीम खान “क्या”

रेल अधिकारियों के मुताबिक ओवरलोडिंग की वजह से यह हादसा हुआ है। दर्जनों रेलगाड़ियों का रूट बदलने से यात्रियों को खासा परेशानी हो रही थी। बतादें,बगहा में ओल्ड डाइमेंशनल कंसाइनमेंट यानी ओडीसी ले जा रही सेना की मालगाड़ी मंगलवार की रात डीरेल हो गई। जिसके बाद नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित हो गया। लिहाजा दर्जनों रेलगाड़ियों का रूट परिवर्तित करना पड़ा। इस बीच सुखद खबर यह है की इस घटना से ना तो रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और ना हीं सेना के जवानों को। लेकिन आम रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ा है। बतातें चलें कि घटना के बाद से हीं रेल अधिकारियों के अथक परिश्रम के बाद परिचालन को शीघ्र शुरू करने की कवायद में जुटे अधिकारियों को सफलता मिली हैं। बुधवार की सुबह समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया की आज दोपहर से रेल परिचालन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया की जांच करने के बाद प्रथम दृष्टया यहीं संभावना जताई जा रही है की ओवरलोडिंग के कारण यह घटना हुई है। क्योंकि ओडीसी ले जा रही मालगाड़ी पर मानक के हिसाब से सेना के वाहन नहीं लदे हुए हैं। परिचालन शुरू होते ही डिरेल हुई आर्मी स्पेशल ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।15 घंटे के लंबे इंतजार के बाद रेल यात्रियों की पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन चालू कर दिया गया है।

Recent Post