जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बगहा में अचानक मौसम ने करवट लिया है और तकरीबन सुबह 9 बजे से बारिश हो रही है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा में अचानक मौसम ने करवट लिया है और तकरीबन सुबह 9 बजे से बारिश हो रही है। तेज गर्जन और वज्रपात होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्व में हीं मौसम बदलने को लेकर अंदेशा जारी किया था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था की उत्तर बिहार के इलाकों में 20 और 21 मार्च को बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि हो सकती है। बगहा में बारिश और वज्रपात होने के बाद किसानों के चेहरे से खुशियां गायब हो गई है। किसान डरे सहमे हुए हैं की कहीं बारिश और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि न हो जाए। यदि ओलावृष्टि होती है तो पकने के कगार पर पहुंचे गेंहू की फसल काफी प्रभावित होगी और उत्पादन पर असर पड़ेगा। क्योंकि इलाके में इस बार गेंहू की बंपर पैदावार हुई है। बतादें की तेज हवा भी चल रही है जिससे गेंहू की फसल पर असर पड़ रहा है लिहाजा किसानों की चिंता बढ़ गई है।