AMIT LEKH

Post: बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो गये है नीतीश कुमार : प्रशांत किशोर

बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो गये है नीतीश कुमार : प्रशांत किशोर

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

दलबदलू और पदलोलुप छवि से आहत हैं बिहारी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो संवाद)। जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार अब बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो गये है। बिहारी समाज में अब उन्हें पदलोलुप और दल बदलू की संज्ञा दी जा रही है। उनका प्रभाव हर चुनाव में लगातार सिमटता गया है और अगले विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बना कर चुनाव लड़ी तो नीतीश कुमार के साथ भाजपा की नैया भी डूब जायेगी। प्रशांत किशोर ने भाजपा को चुनौती दी है कि अगर उनमें दम है तो अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ कर देख लें। उनकी खटिया खड़ी होनी तय है। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि जन सुराज अपने दम पर बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों से पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा और बिहार में सरकार बनाकर बिहारियों का खोया सम्मान वापस लाएगा।‌ प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया है कि जन सुराज आबादी के आधार पर सभी वर्गों के सही सोंच वाले जन सुराजी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारेगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बिहार की जनता जितना लालू राज़ से आतंकित हैं उतना ही भाजपा से त्रस्त है।‌ एक प्रश्न के उत्तर में प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के लोग अभी तक राजद के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से राजद को वोट देते रहे हैं। लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में यह मिथक टूटेगा। मुख्य प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा है कि बिहार के पचपन प्रतिशत लोग राजद, कांग्रेस, भाजपा और जदयू की सरकारों के कारनामों से परेशान हो नये राजनीतिक विकल्प की तलाश में हैं। प्रशांत किशोर और उनका जन सुराज बिहारियों की पहली पसंद बन गए हैं।‌ लोगों को प्रशांत किशोर की काबिलियत और बिहार को विकसित राज्य बनाने के उनके संकल्पों पर भरपूर भरोसा है। ज्ञात हो कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की पदयात्रा अभी सहरसा जिले में है जहां लोगों के प्यार और समर्थन से सभी जन सुराजी अभिभूत है।

Recent Post