AMIT LEKH

Post: समादेष्टा ने महिला स्वाभिमान बटालियन में हो रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा

समादेष्टा ने महिला स्वाभिमान बटालियन में हो रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

मिथिलेश कुमार ने बुधवार की दोपहर महिला स्वाभिमान बटालियन पहुंचकर बटालियन परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का जाएजा लिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन का निरीक्षण करने पहुंचे नवागत समादेष्टा मिथिलेश कुमार। मिथिलेश कुमार ने बुधवार की दोपहर महिला स्वाभिमान बटालियन पहुंचकर बटालियन परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का जाएजा लिया। लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बाबत पूछे जाने पर श्री कुमार ने बताया कि स्वाभिमान बटालियन विशेष सशस्त्र बल को विभागीय आदेश से चुनाव के दौरान लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया को संपादित कराने की जिम्मेदारी प्राप्त हुई है। इस उद्देश्य से चार कंपनियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। जिसमें मुजफ्फरपुर ,मोतिहारी, दरभंगा और वाल्मीकिनगर की कंपनी शामिल होगी। इसके लिए बल के महिला जवानों को भौतिक स्तर पर और ज़ूम एप के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से पुरी तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है। चुनाव आयोग के गाइड लाइन के मुताबिक एक्सरसाइज के तैयारी के साथ उनकी तैनाती की जाएगी। चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात किसी भी बल के द्वारा चुनाव आयोग के किसी भी गाइडलाइन का उल्लंघन होने की स्थिति में विभागीय करवाई के साथ बर्खास्तगी की करवाई निश्चित रूप से की जाएगी। शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद बल को चिन्हित स्थल पर तैनात किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से बल को हथियारों के उपयोग कैसे और किस परिस्थिति में करनी है के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर डीएसपी रंजीत कुमार और ममता प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Recent Post