जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति प्राप्त हथियार धारकों के हथियारों का भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। लोकसभा चुनाव को ले हथियारों का सत्यापन कार्य शुरू किया गया है। बतादें,बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति पूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति प्राप्त हथियार धारकों के हथियारों का भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय और मजिस्ट्रेट के प्रभार में प्रतिनियुक्त कर्मी जगई राम द्वारा हथियारों का सत्यापन का कार्य शुरू कर दी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में 32 लायसेंसी हथियार है। बुधवार को लगभग आधा दर्जन हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया है। सत्यापन का कार्य 20 से 23 मार्च तक किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार, हरीश चंद्रा के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।