विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मंगलवार रात मिले जाप सुप्रिमो पप्पु यादव
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष खबर)। जनअधिकार पार्टी (जाप) प्रमुख पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मंगलवार रात को मुलाकात की। उनके बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। कयास लगाए जा रहे हैं कि पप्पू यादव महागठबंधन में शामिल होकर पूर्णिया या मधेपुरा सीट से से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वे लगातार इस सीट से दावेदारी कर रहे हैं और महागठबंधन में शामिल होने के प्रयास में हैं। मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने लालू को अपना अभिभावक और पितातुल्य बताया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करेंगे। पप्पू यादव ने मंगलवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू एवं तेजस्वी यादव से मुलाकात का फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल-कोसी, मिथिलांचल में 100 फीसदी सफलता का लक्ष्य है। सभी मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। पप्पू यादव लंबे समय से कोसी और सीमांचल क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे महागठंबधन में रहकर पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि, अभी उनके महागठबंधन में एंट्री पर कोई बात नहीं बन पाई है। इसी सिलसिले में वे लगातार लालू एवं तेजस्वी यादव के संपर्क में हैं। पप्पू यादव को कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है। पप्पू यादव प्रणाम पूर्णिया नाम से कैंपेन भी चला रहे हैं। बीते 9 मार्च को उन्होंने शहर के रंगभूमि मैदान में रैली आयोजित की थी, उसमें उन्होंने बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई थी। पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें सुनने करीब 5 लाख लोग आए। इसे जाप प्रमुख के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया। बता दें कि पप्पू यादव पहले आरजेडी से दो बार सांसद रह चुके हैं। वह मधुबनी से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। बाद में लालू परिवार से मतभेद के चलते वे आरजेडी से अलग हो गए और जनअधिकार पार्टी नाम से नया राजनीतिक दल बनाया।