चोरी और सीनाजोरी
मामला मनरेगा में मची धांधली के विरुद्ध संवाद संकलन करने का
सेमरा बाजार प्रतिनिधि कमलेश यादव की रिपोर्ट :
मनरेगा योजना में मजदूरों को दरकिनार कर जेसीबी से किये जा रहे कार्य के विरुद्ध, संवाद संकलन करने पहुंचे पत्रकार पर किया जानलेवा हमला
पत्रकार जगमोहन काजी ने लौकरिया पुलिस थाने में मुखिया पति सहित उनके समर्थित 9 जनों के विरुद्ध मार पीट, गाली-गलौज, छीनतई और रंगदारी का आरोप लगाते हुये मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु दिया आवेदन
अमिट लेख के बगहा विशेष संवाददाता पर किये जानलेवा हमला के विरुद्ध जिला के पत्रकार और प्रबुद्धजनों का एक शिष्ट मण्डल शीघ्र ही जिले के वरीय पदाधिकारियों से मिल त्वरित कार्यवाई और आरोपित जनों की गिरफ़्तारी हेतु सौंपेगा ज्ञापन
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
कमलेश यादव
– अमिट लेख
सेमरा बाजार, (विशेष खबर)। बीते दिवस तरुअनवा गांव के ग्रामीणों क्रमशः दिलीप काजी, महेंद्र काजी, राजकुमार गुरो, रामराज काजी, राकेश कुमार सरीखे लोगों ने पंचायत द्वारा हो रहे सरकार प्रायोजित विभिन्न कार्यों के कार्यनिर्वहन में मचाई जा रही मुखिया समर्थित लगूओं-भगुओं की धांधली पर आपत्ति जताते हुये, तरुअनवा निवासी अमिट लेख के विशेष संवाददाता जगमोहन काजी को मनरेगा से जुड़े स्थानीय क्रीड़ा मैदान में हो रहे पेवर-ब्लॉक निर्माण कार्य में जॉब कार्ड धारकों के बजाय जेसीबी मशीन से कार्य कराकर मजदूरों की हक़मारी के विरुद्ध संवाद-संकलन के लिए मुख़ातिब किया।
लिहाजा, सरकार प्रायोजित कार्य में कोताही करने और ग्रामीणों के शंका समाधान के निमित्त पत्रकार जगमोहन काजी बिना देरी किये मौके पर पहुँच जैसे हीं कार्य में जुटे जेसीबी की तस्वीर लेने की कोशिश की। उससे पहले हीं मौके पर मौजूद और पंचायत के विकास कार्य में जुटे मुखिया समर्थित अपराधिक प्रवृति के क्रमशः मार्कण्डेय गुरु ने तत्परतापूर्वक पत्रकार से मोबाइल छीनते हुये उनके दोनों हाथों को पकड़ लिया।
इसके साथ ही वीरेंद्र महतो, संजय महतो, चिंतामणि, चंद्रशेखर महतो ने अपने-अपने हाथों में लिए लट्ठ से लैश हो पत्रकार को चौतरफ़ा घेर लिया। मामले को उलझते देख मौके पर उपस्थित मुखिया पति संजय ओजहिया ने ललकारते हुये पत्रकार को मारकर ख़त्म करने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद लट्ठ लिए सभी हमलावरों ने निहत्थे पत्रकार पर ताबड़तोड़ लाठियाँ चटकानी शुरू कर दी। जिससे चोटिल पत्रकार जहाँ हतप्रभ हुये वहीँ उक्त हमलावरों के समर्थन में पंचायत से सरकारी मलाई पर वित्त पोषित होनेवाले क्रमशः प्रकाश गुरु, योगेंद्र महतो और कैलाश काजी के साथ मिलकर स्वयं मुखियापति संजय ओजहिया ने पत्रकार के गले से सोने की लगभग 65000/00 (पैसठ हज़ार) मूल्य का कीमती चैन लूट लिया तथा वीरेंद्र महतो ने जेब में रखे 3500/00 (तीन हज़ार पांच सौ) रूपया छीन लिया। सरकारी योजना में मची लूट में हुये एकबारगी खलल से बेचैन उक्त हमलावरों ने अपने बचाव हेतु बतौर रंगदारी चोटिल और भयभीत पत्रकार से सादे तीन अदद कागज पर जबरन हस्ताक्षर भी करा लिया। इतना हीं नहीं निरंतर विभाग के बंदरबाँट से ढीठ हो चुके इन हमलावरों ने पत्रकार को जान से मारने के नीयत से मौके पर कार्य में लगाये जेसीबी मशीन से कुचलकर मारने का भी यत्न किया। लेकिन हो-हल्ला मचने पर गरीब घरों की महिलाएं और बच्चे बूढ़े जब गांव से घटनास्थल का रुख किये तो समय की नज़ाकत को समझ जहाँ मौके से जेसीबी चालक मशीन लेकर भाग गया वहीँ हमलावार पत्रकार को जबरन उठाकर मुखियापति के अहाते में लेते गये और घटना पर पर्दा डालने की तमाम कोशिश करने में जूट गये। जहाँ से किसी व्यक्ति से सूचना पाकर मौके पर पहुंची लौकरिया पुलिस ने ज़ख़्मी पत्रकार को मुक्त कराते हुये। चिकित्सा का सुझाव दिया। तत्पश्चात अपना प्राथमिक उपचार कराने के बाद पत्रकार ने आज गुरुवार दिनांक 21/03/2024 को लौकरिया पुलिस थाने में मुखिया पति सहित कुल 9 लोगों के विरुद्ध उक्त आशय से जुडा एक लिखित आवेदन देते हुये प्राथमिकी दर्ज करने और पत्रकार पर जानलेवा हमला करनेवाले दोषिजनों की गिरफ़्तारी का अनुरोध किया है। ऐसे सरकारी योजनाओं में धांधली मचानेवाले इन हमलावरों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाई करने के आशय से पश्चिमी चम्पारण जिला प्रेस-क्लब के अध्यक्ष मोहन सिंह, बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या”, मृदुल मयंक, इमरान अजीज, कमलेश यादव, राजेश पाण्डेय सरीखे दर्जनों पत्रकारों व वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजभूषण शुक्ल, अशोक सिंह, अधिवक्ता प्रकाश यादव, सूर्यनारायण पाण्डेय तथा समाजसेवी परमेश्वर यादव आदि ने इस घटना की तीखी आलोचना करते हुये जिला प्रशासन से सुशासन में पनपे ऐसे दु:शासनों के विरुद्ध त्वरित कारर्वायी की मांग समाचार के माध्यम से की है।