जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
हुड़दंग डीजे बजाने और आर्म्स प्रदर्शन पर प्रतिबंध
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बगहा पुलिस जिला के विभिन्न इलाकों में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है साथ हीं सभी थानों में शांति समिति की बैठक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में रामनगर थाना प्रांगण में एसडीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ने स्थानीय गणमान्य लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया और होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाने का अपील किया। थानाध्यक्ष ने बताया की इस दौरान डीजे बजाने, हुड़दंग करने और किसी भी तरह के आर्म्स के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस की गश्ती दल शहर के चौक चौराहों समेत गांव में लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी।