जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर सिनेमा हॉल के समीप गुरुवार की सुबह एक वैगन आर कार अनियंत्रित हो एक पुलिस पदाधिकारी को ठोकर मार दी
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर सिनेमा हॉल के समीप गुरुवार की सुबह एक वैगन आर कार अनियंत्रित हो एक पुलिस पदाधिकारी को ठोकर मार दी, साथ ही कार सड़क किनारे एक गढ्ढे में जा गिरा। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05 एम 2553 है जिसे चालक सुदीप कुमार मोतिहारी निवासी चला रहे थे। जो वाल्मीकिनगर अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। वहीं घायल पुलिस पदाधिकारी की पहचान मोहम्मद ग्यासुद्दीन उम्र लगभग 59 वर्ष फुलवारी शरीफ पटना के रूप में हुई है। घायल पुलिस पदाधिकारी वर्तमान में महिला स्वाभिमान बटालियन में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर तैनाद है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वाल्मीकिनगर थाना के एसआई विनय कुमार और रीडर पंकज कुमार के द्वारा घायल पुलिस पदाधिकारी को उपचार के लिए एपीएचसी लाया गया। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। अभी आवेदन अप्राप्त है। आवेदन मिलने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।