AMIT LEKH

Post: मनीष कश्यप के खिलाफ मोतिहारी में प्राथमिकि दर्ज

मनीष कश्यप के खिलाफ मोतिहारी में प्राथमिकि दर्ज

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला, चुनाव लड़ने के फिराक में है मनीष कश्यप

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो रिपोर्ट)। यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ मोतिहारी में एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर आदर्श आचार संहिता उलंघन के आरोप है। कश्यप के खिलाफ मोतिहारी के दरपा थाना में केस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ने मोतिहारी के नरकटिया बाजार और बाबा बैकुंठनाथ धाम में बिना इजाजत सभा की थी। जिसके बाद कश्यप और नरकटिया गांव निवासी प्रकाश साह समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि नरकटिया बाजार और बाबा बैकुंठनाथ धाम में की गई सभा की वीडियो और फोटो मिलने पर ये कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने छौड़ादानो सीओ ऋषभ सिंह यादव के आवेदन पर शिकायत दर्ज की। पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान और नामजद आरोपी मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दरअसल मनीष कश्यप बीजेपी से लोकसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अब वो निर्दलीय ताल ठोकने की तैयारी में है। गौरतलब है कि मनीष कश्यप कुछ महीनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आए है। उन पर तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला करने का कथित वीडियो बनाकर जारी करने का आरोप है। तमिलनाडु पुलिस ने उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए एनएसए लगाया था। मनीष कश्यप को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। वे नौ महीने तक जेल में बंद रहे थे। जेल से छूटने के बाद मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव के खिलाफ बयानबाजी की थी।

Recent Post