जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल स्तरीय पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर बैठक की गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय के टीसीपी भवन में गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल स्तरीय पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर बैठक की गई।
जिसमें निर्मली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन ने जानकारी देते हुए बताया आगामी लोकसभा चुनाव भय मुक्त माहौल में निष्पक्ष मतदान करने को लेकर जानकारी दी गई। यह भी बताया गया सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की क्या ड्यूटी है, प्लानिंग स्क्वायड कैसे ड्यूटी करेंगे इसकी भी जानकारी दी गई। इसके अलावा एसडीपीओ विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया अनुमंडल के सीमावर्ती इलाकों में सिलिंग प्वाइंट पर शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय अनुमंडल के सभी पुलिसकर्मी पदाधिकारी थाना अध्यक्ष चौकीदार दफादार आदि उपस्थित थे।