AMIT LEKH

Post: होली को लेकर थाना प्रांगण में की गई शांति समिति की बैठक

होली को लेकर थाना प्रांगण में की गई शांति समिति की बैठक

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एसडीपीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक

माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की होगी पैनी नजर

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना प्रांगण में गुरुवार को की गई शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

फोटो : संतोष कुमार

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि होली रमजान एवं आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत आचार्य संहिता के संदर्भ एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु सभी प्रखंड व अनुमंडल वासी को अपील करते हुए बोला होली सोहार्द पूर्ण मनाना है। होली पर्व आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक है इसके लिए गांव में सामंजस्य बनाकर एवं मिलजुल कर त्योहार को मनाए, नशा से दूर रहें तथा दूसरों को भी नशा करने से रोकें। अशांति फैलाकर उपद्रव करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्ति कत्तई बक्से नहीं जाएंगे। उन्होंने सभी से होलिका स्थल की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु अमल करने पर जोर दिया गया । बैठक में थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति त्यौहार में खलल डालता है, तो, उस की सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें। और बताया कि होली के दिन एवं होलिका दहन के दिन पुलिस की प्रति नियुक्ति की जाएगी।

Recent Post