AMIT LEKH

Post: होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

अरेराज से अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :

गुरुवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार सीओ पुष्कल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। पहाड़पुर में शांतिपूर्ण होली का त्योहार सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार सीओ पुष्कल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।थानाध्यक्ष ने कहा कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक को होली, सभी भेद भाव भुलाकर एक दूसरे के साथ खुशियों व उमंगों का पर्व है। आपसी सौहार्द व भाईचारगी में पर्व को मनाएं।किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।पर्व के दौरान धैर्य बनाए रखें। यदि कहीं से किसी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है,तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।पर्व में यदि कोई हुल्लड़बाजी करता है तो प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।होलिका दहन खुले में सावधानी पूर्वक करें।सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने की अपील किया।कहा कि डीजे पूर्णतः बंद रखना है। अश्लील व आम लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला गाना बजाते, शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई। पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही बैठक में पूर्व मुखिया शंभूनाथ चौबे, नूर आलम अंसारी, सरपंच राजू सिंह, बशिष्ठ बैठा, कौशल किशोर सिंह, राजीव शुक्ला, ईश्वर चंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष विनोद प्रसाद, पंसस पन्नालाल प्रसाद, मोजीबर रहमान, रामबाबू प्रसाद, ब्रजेश पांडेय, पूर्व सरपंच नित्यानंद पांडेय, श्रीनारायण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Recent Post