AMIT LEKH

Post: मशीन के पट्टे में फंसकर सर धड़ से हुआ अलग मचा हाहाकार

मशीन के पट्टे में फंसकर सर धड़ से हुआ अलग मचा हाहाकार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

मशीन के नीचे घुसते ही गले का गमछा मशीन के पट्टे से फंस गया और मशीन ने मृतक के सिर और गर्दन को अलग कर दिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर क्षेत्र थानांतर्गत चंपापुर गोनौली पंचायत स्थित गोनौली गांव में उस वक़्त अफरातफरी मच गई। जब एक व्यक्ति का सेलर मशीन में फंसकर सर धड़ से अलग हो गया। सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टर से लगे धान कूटने की मशीन सेलर से धान कूटा जा रहा था और धान कूटाई अंतिम चरण में था। तभी मृतक गोपीचंद महतो मशीन के नीचे गिरे चावल के दाने को उठाने गया लेकिन मशीन ऑपरेटर ने मृतक गोपीचंद को मना करते हुए कहा कि मशीन बंद होने जा रहा है तब दाने को उठा लेना मगर मशीन की आवाज में वह नहीं सुन सका और मशीन के नीचे चला गया। मशीन के नीचे घुसते ही गले का गमछा मशीन के पट्टे से फंस गया और मशीन ने मृतक के सिर और गर्दन को अलग कर दिया। किसी के कुछ समझ मे नहीं आया कि 5 सेकेंड के अंदर यह घटना घटित हो गई। इधर यह बात जंगल की आग की तरह चारो तरफ फैल गई और देखते ही देखते लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि घटना की सूचना किसी भी पक्ष के द्वारा से नहीं प्राप्त हुआ है। प्राप्त हुई तो अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।

Recent Post