AMIT LEKH

Post: होली और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न

होली और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण होली और ईद का त्यौहार मनाने को लेकर वाल्मीकिनगर थाने में शांति समिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण होली और ईद का त्यौहार मनाने को लेकर वाल्मीकिनगर थाने में शांति समिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि हर त्यौहार की अपनी एक खास विशेषता होती है, त्यौहार आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक होता है। इसलिए कोई भी त्यौहार किसी समुदाय का नहीं होता। सभी को मिल-जुलकर त्यौहार मनाना चाहिए होली का त्यौहार प्रेम भाईचारा स्थापित करते हुए मनाने की अपील की गई । थानाध्यक्ष ने बताया कि मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान के महिने में होली का पर्व पड रहा है।इस कारण खुशी की अधिकता में जबरदस्ती रंग गुलाल का प्रयोग करने से परहेज़ करने की सहमति बनी। शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों को चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीजे बजाने पर पुरी तरह पाबंदी रहेगी। किसी भी प्रकार का नशा करने, हुड़दंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद मुखिया और उपमुखिया ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का ही केवल त्यौहार नहीं है, बल्कि यह दिलों के मिलन का त्यौहार है ।इसमें अमीर गरीब,ऊंच-नीच,जात पात के भेद मिट जाते हैं ।हमें अपने अहंकार को त्याग कर प्रेम और सौहार्द पूर्ण भाव से खुशनुमा माहौल में रंगो के त्यौहार को मनाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि अपने समाज में लोगों को जागृत करें।केमिकल लगे रंग और अबीर का प्रयोग ना करें। यह चमड़े और आंखों के लिए खासा हानिकारक होता है ।केमिकल लगे रंग और अबीर चमड़े के लिए खास नुकसान पहुंचाने वाले होते है ।इनसे चमड़े का कैंसर भी हो सकता है। उन्होंने है यह भी कहा कि जहां तक संभव हो होली का त्यौहार में केवल गुलाल का प्रयोग करें। जिससे पानी के नुकसान कम से कम हो। क्योंकि आने वाले वक्त में जल का संचय बहुत जरूरी है। क्योंकि यह कहा गया है जल ही जीवन है। इस अवसर पर संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो, रवि प्रकाश गुप्ता, राम बेलास यादव, सरपंच पति मनु सिंह, मुनिलाल दास, मो कलाम पुच्चू श्रीवास्तव, उदय कुमार, समाजसेवी सुमन कुमार, पतिराम भगत के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार, रवि शंकर सिंह, हरिशचन्द्र, विनय सिंह, पंकज कुमार चौकीदार नंदलाल राम, दिना आदि मौजूद रहे।

Recent Post