AMIT LEKH

Post: मुख्यमंत्री पर तल्ख टिप्पणी करने वाले आरजेडी एमलसी की सदस्यता रद्द करने की मांग की

मुख्यमंत्री पर तल्ख टिप्पणी करने वाले आरजेडी एमलसी की सदस्यता रद्द करने की मांग की

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जेडीयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा की ओर से पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह के आवास पर एनडीए कार्यकर्ताओ के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट )। सदन में सीएम पर तलख़ टिप्पणी को लेकर जदयू में आक्रोश है। दरअसल 01 वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के जेडीयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा की ओर से पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह के आवास पर एनडीए कार्यकर्ताओ के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इसी दौरान जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग की। उन्होंने विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को पत्र लिखकर सदन की गरिमा के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की है। बगहा में जदयू एमएलसी भीष्म सहनी नें कहा की जिस तरह आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है इस लिहाज से वे सदन में बैठने लायक नहीं हैं। यह आदर्श आचार संहिता का भी उलंघन है। बतादें कि आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह नें सीएम नीतीश कुमार पर बिहार विधान परिषद में सदन की कार्रवाई के दौरान अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद बिहार जेडीयू के नेताओं में आक्रोश है।

Recent Post