जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 21 में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर संध्या में पुलिस ने छापामारी कर अवैध रूप से घर में रखे अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 21 में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर संध्या में पुलिस ने छापामारी कर अवैध रूप से घर में रखे अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद डपरखा वार्ड नंबर 21निवासी सूरत लाल मुखिया उम्र 60 वर्ष के घर से 375 MLका 45 रॉयल प्येर बोतल 375 MLका 9 ब्लैक डाॅट बोतल कुल मिलाकर 54 बोतल 20.250 लीटर शराब बरामद कर मौके पर से एक कारोबारी गिरफ्तार कर थाना ले आई। वही कारोबारी भाई को देखने थाना आए धीरेंद्र मुखिया जो शराब के नशे में था पुलिस ने उक्त शराबी को ब्रेथ एनलाइजर से जांच करने पर शराब होने की पुष्टि पाई गई। पुलिस ने शराबी को भी गिरफ्तार कर लिया इस बाबत थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया अवैध शराब कारोबारी सहित शराबी के ऊपर कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।