अरेराज अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :
प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया।
इस मौके पर कई जगह प्रभात फेरी, भाषण, क्विज आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने भाग लिया। मध्य विद्यालय भेलानारी में प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी के नेतृत्व में भाषण एवम रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने बिहार के गौरवशाली अतीत की चर्चा की। रा प्रा वि सलहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिंटू कुमार मिश्रा ने हमारा बिहार-बढ़ता बिहार का नारा देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में बिहार की अहम भूमिका रही।
यहां पर कई ऐतिहासिक स्थान है जो आज भी प्रेरणा के श्रोत बने हुए हैं। वही विद्यालय के बच्चों ने बिहार दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवम अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लिया।