AMIT LEKH

Post: सोशल साइट पर आर्म्स के साथ रिल्स अपलोड करना युवक को महंगा पड़ा दो युवक पकड़े गए

सोशल साइट पर आर्म्स के साथ रिल्स अपलोड करना युवक को महंगा पड़ा दो युवक पकड़े गए

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

आजकल सोशल साइट्स पर फ़ोटो व रिल्स अपलोड कर रातों रात फेमश होने का होड़ सा लगा हुआ है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। आजकल सोशल साइट्स पर फ़ोटो व रिल्स अपलोड कर रातों रात फेमश होने का होड़ सा लगा हुआ है। बतादें इसी चक्कर मे बगहा में पुलिस ने आर्म्स के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बाजार के 17 वर्षीय युवक सोनू कुमार सिंह ने आर्म्स के साथ 14 घंटा पहले सोशल साइट्स पर एक रील डाला था। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। जिसके बाद धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने तत्काल जांच पड़ताल किया और उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक रंजन कुमार को गिरफ्तार किया जिसके घर से रील्स बनाने में प्रयोग किया गया कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। लिहाजा पुलिस ने दोनों दोस्तों को पकड़कर जेल भेज दिया है।

Comments are closed.

Recent Post