AMIT LEKH

Post: भारत सरकार व अन्य संगठन के सौजन्य से हेरिटेज वॉक का हुआ आयोजन

भारत सरकार व अन्य संगठन के सौजन्य से हेरिटेज वॉक का हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

लगभग 2500 वर्ष पुराने “बौद्ध दर्शन” को देश दुनियाँ में प्रचार-प्रसार हेतु यह विरासत यात्रा निकाली गई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला ब्यूरो

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बिहार व प्राकृतिक सौंदर्य दर्शन के उद्देश्य से बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान बिपार्ड के द्वारा पर्यटन मंत्रालय, पटना, भारत सरकार के सहयोग से एबीटीओ एवं अन्य संगठन द्वारा” विरासत बचाओ यात्रा ” एवं “देखो अपना देश” के प्रचार-प्रसार हेतु हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें, यह यात्रा वाल्मीकिनगर के कौलेश्वर मंदीर से शुरू होकर जटाशंकर मंदीर होते हुए भारतीय सीमा में पड़ने वाले सोनभद्र नदी तट पर संपन्न हुआ। बतातें चलें कि दुनियाँ के पुराने सभ्यताओं में भारतीय सभ्यता इतिहास जो लगभग 7500 वर्ष पुराने रामायण एवं लगभग 2500 वर्ष पुराने “बौद्ध दर्शन” को देश दुनियाँ में प्रचार-प्रसार हेतु यह विरासत यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान विद्यालय के बच्चों में निबंध प्रतियोगिता भी कराई गयी। जिसका शिर्षक था “वाल्मीकिनगर विश्व प्रर्यटन का केन्द्र था और है” जिसमें लगभग 25 बच्चों ने भाग लिया और सफल 10 बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। सभी धर्मो के संगम के साथ-साथ प्रकृति के गोद में बसा वाल्मीकिनगर के वाइल्ड लाइफ, नदी, एंसिएंट कल्चर, अंतर्राष्ट्रीय भाई चारा को लेकर यात्रा में भाग लेने वाले अधिकारीगण विशेषज्ञ स्कॉलर छात्र, शिक्षक टुरिज्म स्टेक होल्डर और ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर एबीटीओ के सचिव कौलेश कुमार, सचीन शर्मा, विवेक पाण्डेय, आशुतोश कुमार द्विवेदी, मनीष सरकार,अनुराग आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Comments are closed.

Recent Post