जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
चप्पे चप्पे पर निगरानी मुख्यालय से मॉनेटरिंग की जा रही
बतादें की बगहा अतिसंवेदनशील इलाका है जहाँ महावीरी जुलुस के दौरान हुए उपद्रव को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा पुलिस प्रशासन की ओर से ज़िला भर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। दरअसल होली औऱ रमजान को लेकर बगहा पुलिस नें चौकसी बढ़ा दी है। लिहाजा चप्पे चप्पे पर निगरानी को लेकर मुख्यालय से भी मॉनिटरिंग की जा रहीं है। इसी कड़ी में यूपी बिहार को जोड़ने वाली एनएच 727 मुख्य सड़क पर पैदल मार्च किया गया। शांति व्यवस्था के मद्देनज़र एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में डीसीएलआर व एसडीपीओ के साथ सीओ औऱ सभी थानों की पुलिस मौजूद है। बताया जा रहा है की इस बार होली औऱ रमजान व ईद का त्यौहार लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के बीच पड़ा है लिहाजा पुलिस प्रशासन अलर्ट मॉड में है। यही वज़ह है की बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ नें ज़िलें वासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है, एसपी नें कहा है की असामाजिक व शरारती तत्वों से पुलिस पूरी तरह सख़्ती से निपटेगी औऱ पर्व त्यौहार के दौरान हुड़दंग करने व शांति भंग करने वाले फ़ौरन गिरफ्तार कर जेल भेजें जायेंगे। किसी भी सूरत में कोई गड़बड़ी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। बतादें की बगहा अतिसंवेदनशील इलाका है जहाँ महावीरी जुलुस के दौरान हुए उपद्रव को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है। इतना ही नहीं यह बिहार के 01 लोकसभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर का मुख्यालय है जो नेपाल औऱ उत्तर प्रदेश की खुली सीमा पर अवस्थीत वीटीआर जंगल व नदी के रास्तों से घिरा हुआ बड़ा इलाका है लिहाजा पुलिस प्रशासन दोनों ही पूरी तरह अलर्ट है। मकसद साफ़ है की पर्व त्यौहार सामाजिक सौहार्द के साथ मनाये जाएँ औऱ यहाँ निष्पक्ष चुनाव भी संपन्न कराएं जा सकें लिहाजा ख़ुद एसपी नें मोर्चा संभाल लिया है।