अरेराज अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :
इस बार छात्राओं ने अरेराज अनुमंडल में सफलता का परचम लहराया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार छात्राओं ने अरेराज अनुमंडल में सफलता का परचम लहराया है।
जहां, मणि साइंस प्वाइंट अरेराज की छात्रा नंदनी कुमारी विज्ञान संकाय में 455 अंक लाकर अनुमंडल टॉपर बनी है। संग्रामपुर के अखिलेश यादव एवं राधिका देवी की पुत्री नंदनी यूपीएससी कर देश की सेवा करना चाहती है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता अपने गुरुजनों तथा मणि साइंस प्वाइंट को दी है।वही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राढीयां की शिक्षिका स्वाति प्रकाश की पुत्री विदिशा कुमारी ने 440 अंक लाकर दूसरी टॉपर रही। विदिशा ने गणित में 100 में 100 नंबर लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में अरेराज के मणि साइंस प्वाइंट का दबदबा रहा। संस्था में परीक्षा की तैयारी करने वाले लगभग दर्जनों छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक प्राप्त किया है। संस्था के निदेशक अर्चना कुमारी बताती है कि अब तक प्राप्त परीक्षा के मुताबिक मणि साइंस प्वाइंट के नंदनी कुमारी 91% अंक प्राप्त कर सबसे अव्वल रही वही विदिशा कुमारी ने 440 अमित कुमार ने424 मिंटू कुमार ने 418 फरमान अंसारी ने 410 स्नेहा कुमारी ने 408 पलक कुमारी ने 400 आकाश कुमार ने 388 रजाउर रहमान ने 385 साहिल राजा ने 380 चांदनी कुमारी ने 378 फैज अकरम ने 376 संदीप कुमार ने 370 आशुतोष कुमार ने 369 अंकित कुमार ने 366 प्रेम कुमार ने 365 आकाश तिवारी ने 364 निखिल कुमार ने 364 आर्या कुमारी ने 361 श्रेया कुमारी ने 361 खुशी कुमारी ने 359 अफसाना प्रवीण ने 359 लक्ष्मी कुमारी ने 357 हरमेश कुमार ने 353 निहाल कुमार ने 351 साक्षी कुमारी ने 350 मुस्कान कुमारी ने 350 प्रियांशु ने 348 तनीषा कुमारी ने 347 मुस्कान कुमारी ने 343 नीरज कुमार ने 343 सत्यम कुमार ने 343 मुस्कान कुमारी ने 342 अर्जुन कुमार ने 341 पुष्पांजलि ने 338 सानिया ने 337 नाहिदा प्रवीण ने 335 शमशाद ने 333 संदीप कुमार ने 330 दीक्षा कुमारी ने 330 रितु कुमारी ने 330 राजलक्ष्मी ने 329 सुदेश कुमार ने 328 साहिल अंसारी ने 325 दिलकिश ने 322 जनीना ने 323 शिल्पी कुमारी ने 319 उज्ज्वल कुमार ने 318 आदित्य कुमार ने 316 अनुश्री ने 314 अजादा प्रवीण ने 314 निधि कुमारी ने 309 समृद्धि रानी ने 308 कुंदन कुमार ने 305 विशाल ने 304 अभिराज ने 304 निधि कुमारी ने 303 एवम इमरान कुमार ने 301 अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है साथ ही संस्था के शत-प्रतिशत बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की है। मणि साइंस प्वाइंट के विज्ञान शिक्षक छोटन सर एवं गणित शिक्षक प्रिंस सर ने कहा की हमारी संस्थाएं हर साल अनुमंडल टॉपर देकर नित्य नए कीर्तिमान हासिल कर रही है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष मिंटू कुमार मिश्रा और संतोष कुमार तिवारी ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देहाती परिवेश में भी हमारे गुरुजनों के कठिन परिश्रम एवं कुशल मार्गदर्शन के बदौलत हमारे बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं यह अरेराज अनुमंडल के लिए गौरव की बात है।