AMIT LEKH

Post: अपराधियों ने ताबड़तोड़ पिकअप वैन पर फायरिंग कर दो लोगों को मारी गोली 

अपराधियों ने ताबड़तोड़ पिकअप वैन पर फायरिंग कर दो लोगों को मारी गोली 

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार्यवाई में जुटी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा की ओर से आ रहे, मुर्गा लदे पिकअप वैन पर अपराधियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को गोली मार दी। घटना एनएच 727 के हमीरा के समीप की है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

गोलीबारी की घटना में पिकअप के चालक और खलासी को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेजा गया है। बताया जाता है कि यूपी की तरफ से आ रही मुर्गा लगे पिकअप वैन पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को लोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।

छाया : अमिट लेख

वहीं सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है। अब तक गोलीबारी करने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों की पहचान आजमगढ़ के 24 वर्षीय यासिर और राजू के रूप में हुई है।जो मुर्गा के कारोबार से जुड़े हैं।

Comments are closed.

Recent Post