AMIT LEKH

Post: वाहन और संदिग्ध तत्वों के जाँच क्रम में निचलौल पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर सरगना

वाहन और संदिग्ध तत्वों के जाँच क्रम में निचलौल पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर सरगना

बाइक चोरों की हलक से चोरी की पांच अदद मोटर सायकिल बरामद

सीमावर्ती क्षेत्रों से बाइक उड़ा पडोसी मुल्क नेपाल में सस्ते दामों में चोरी की बाइक बेचकर करते थे धन उगाही

सैफ आलम
– अमिट लेख
महराजगंज, (उत्तर प्रदेश)। बीते दिवस एसपी, ए एसपी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के देख रेख में निचलौल थानाध्यक्ष की तत्परता से सेमरहना झूलनीपुर पुल के पास की जा रही संदिग्ध व्यक्ति और वाहन जाँच में पुलिस को बाइक चोरी के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुये मौक़े से चोरी की बाइक पर बैठे तीन युवकों को गिरफ्त में ले लिया गया। बताते चले की पुलिस गिरफ्त में आये इन वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की पांच अदद बाइक भी जप्त कर लिया गया। दिलचस्प यह है की इन बाइक चोरों के तार नेपाल के वाहन चोर माफियाओं से जुड़े हैं। जाँचक्रम में इन वाहन चोरों ने अपने स्वीकारोक्ति में बताया की निचलौल क़स्बाअथवा आसपास की जगहों से बाइक चोरी कर उसे नेपाल ले जाकर सस्ते दामों में ये बेच देते थे। बरामद बाइक पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेकर गिरफ्तार हुये तीन युवकों को इस बाबत प्राथमिकी दर्ज़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है की पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों अपराधियों की पहचान हो गई है। जिनमे मिश्रॉलिया के हबिबुल्लाह और शिवकुमार वर्मा के साथ हीं सोहगीबरवा निवासी संदीप पटेल के रूप में इन वाहन चोरों की पहचान हुयी है।

Comments are closed.

Recent Post