जिला ब्यूरो, नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
इलाज़ के दौरान युवक की हुई मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या प्रेमिका के पिता ने चाकू से गोंदकर की है। मृत युवक की पहचान मटियारिया गांव निवासी धर्मदेव महतो के पुत्र मृत्युंजय कुमार (17) के रूप में की गई है। घटना होली की रात की बताई जा रही है। दरअसल सोमवार की रात्रि में युवक अपने प्रेमिका से मिलने गया था इसी दरमियान प्रेमिका के पिता ने युवक पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को गोरखपुर इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। बतादें, पूरा मामला नौरंगिया थाना क्षेत्र के मटियारिया गांव की है। जहां होली की रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। जहां पर प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की थी। बाद में प्रेमिका के पिता अजय काजी ने युवक को चाकू गोंद कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसके बाद उसकी मौत हो गई है। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साथ पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई है। मृत्य युवक मृत्युंजय कुमार लड़की के गांव का ही निवासी है। इस घटना में युवक की मौत के बाद मृतक की माता ईश्वरी देवी ने नौरंगिया थाने में आवेदन देकर लड़की के पिता अजय काजी को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना के आरोपी अजय काजी को गिरफ्तार कर लिया है।