AMIT LEKH

Post: दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-9 में लगी आग

दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-9 में लगी आग

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

आरा-बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास एक होली स्पेशल ट्रेन में अचानक आग लग गई
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा है। आरा-बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास एक होली स्पेशल ट्रेन में अचानक आग लग गई। रेलवे के अनुसार कारीसाथ स्टेशन से खुलने के पश्चात मंगलवार की देर रात 12.15 के लगभग एक कोच में आग लगने की घटना संज्ञान में आया था। रेलवे का कहना है कि जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे अन्य डिब्बे से अलग कर लिया गया, कोच/डिब्बे में लगी आग को बुझा दिया गया। इस डिब्बे में आरा स्टेशन तक कोई भी यात्रियों की बुकिंग नहीं थी। अलग किये गये अन्य डिब्बे को जोड़ कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घटना मंगलवार देर रात की है। ट्रेन नंबर 01417 दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-9 में आग लगी जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। आग देखकर यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। घटना के बाद ट्रेन को लूप लाइन पर रोका गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं बोगी में आग लगने के कारण ट्रेन परिचालन लगभग 4 घंटे बाधित रही। हादसे के बाद अप और डाउन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया। घटना के बाद अप रेलवे लाइन के ओएच‌ई में बिजली की सप्लाई रोक दी गई थी। पटना से खुल चुकी ट्रेनों को आरा से बक्सर की बजाय सासाराम के रास्ते डीडीयू तक चलाया। वहीं कई ट्रेनों को पटना से गया के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया।

Recent Post