AMIT LEKH

Post: झाड़ी से आठ वर्षीय बच्ची का शव बरामद

झाड़ी से आठ वर्षीय बच्ची का शव बरामद

उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

बसवरिया टीओपी से महज 100 कदम की दूरी पर चंद्रावत नदी के किनारे झाड़ी से एक 8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ब्यूरो रिपोर्ट)। नगर पुलिस ने बुधवार की शाम नगर के बसवरिया टीओपी से महज 100 कदम की दूरी पर चंद्रावत नदी के किनारे झाड़ी से एक 8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है।

फोटो : मोहन सिंह

सूत्रों के अनुसार बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को छिपा दिया गया था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और हड़कंप पहुंच गया ।हालांकि बेतिया पुलिस अधीक्षक के हवाले से जारी विज्ञप्ति में दुष्कर्म की बात से साफ इनकार किया गया है। जबकि मृत बच्ची के परिजनों ने दुष्कर्म की पुष्टि की है । बताते चले की उक्त बच्ची बसवरिया वार्ड नंबर 19 निवासी रोशनी खातून 8 वर्ष पिता हसनैन अंसारी 22 मार्च की संध्या बगल के माइकल कॉलोनी निवासी अपने फुफु गुलशन के घर अफ्तारी का सामान पहुंचाने गई थी। जिसके बाद वह गायब हो गई थी । परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद नगर थाने में इस संबंध में एक आवेदन दिया था, जिसके आलोक में नगर पुलिस तत्परता से खोजबीन कर रही थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृत बच्ची के फुफेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया। जिसके निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार की शाम बच्ची का शव बरामद किया और इसके आधार पर पुलिस ने तीन और युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों ने उक्त बच्ची की हत्या कर लाश को छुपा देने का बात स्वीकार किया है। इस मामले में बेतिया पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति में उक्त बच्ची को बेचने की नीयत से अपहरण कर हत्या की बात बताई गई है। इस घटना के बाद पूरा बसवरिया मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Recent Post