AMIT LEKH

Post: महिला का छत विक्षत शव बरामद दो महिला गिरफ्तार

महिला का छत विक्षत शव बरामद दो महिला गिरफ्तार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

भेजा गया जेल, जांच में जुटी पुलिस

जिले के जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा में गुरुवार को 55 वर्षीय महिला हत्याकांड कर दी गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा में गुरुवार को 55 वर्षीय महिला हत्याकांड कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए उनके ही दो बेटे के पत्नियों को गिरफ्तार किया है।

फोटो : संतोष कुमार

बता दें कि बीते गुरुवार की अहले सुबह जदिया थाना अंतर्गत फूलकहा वार्ड 17 निवासी कपिल देव राम की पत्नी 55 वर्षीय गुलाब देवी का शव मृत अवस्था में उसके घर 500 मीटर दूरी पर मकई खेत से मिला था। इस मामले में पति कपिल देव राम के फर्दबयान के आधार पर गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव को मकई खेत में छिपाने का आरोप जदिया थाना कांड संख्या 53 /2024 दर्ज करवाया गया था। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए बाद कांड का अनुसंधान आरंभ किया गया। जिसको लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने कहा कि कांड अनुसंधान के क्रम में साक्ष तथा आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर मृतका का गुलाब देवी के बड़े बेटे कुंदन राम की पत्नी सुष्मिता कुमारी और दूसरे बेटे अमित राम की पत्नी संजू देवी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो उक्त दोनों द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार करते हुए बताया गया कि उनकी सास गुलाब देवी उन लोगों के साथ काफी दुर्व्यवहार किया करती थी। वह इन लोगों को अक्सर गाली -गलौज एवं मारपीट किया करती थी। वह छोटी-छोटी बातों पर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करती थी। वह इन लोगों को खाने-पीने देने में भी काफी दिक्कत दिया करती थी। इन्हीं सब बातों से तंग आकर सुष्मिता देवी और संजू देवी योजना बनाकर 27 मार्च को दिन के 1:30 बजे गुलाब देवी के गले रस्सी डालकर जान करने का प्रयास की। गुलाब देवी के बेहोश हो जाने पर संजू द्वारा उनके गुप्तांग में लोहे के खंती डाल दिया गया और सुष्मिता कुमारी द्वारा गुलाब देवी के सर पर पत्थर मार कर उन्हें जान से मार दिया गया। फिर दोनों ने मिलकर सबको अपने घर से करीब 500 मीटर दूर पर वीरेंद्र अग्रवाल के मकई के खेत में छिपा दिया। उक्त दोनों महिलाओं द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए स्वीकारोक्ति बयान दिया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Recent Post