AMIT LEKH

Post: मनिका के हाथों की मेंहदी सूखी नही कि उजड़ गया सुहाग

मनिका के हाथों की मेंहदी सूखी नही कि उजड़ गया सुहाग

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

खून से लथपथ अमित को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मंगला हाट में प्राथमिक उपचार के बाद छातापुर ले जाया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के छातापुर थाना अंतर्गत मंगला हाट से दक्षिण के समीप एक बाईक सवार युवक की रास्ते में वाइक का संतुलन गड़बड़ाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जख्मी बाइक सवार की इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र नगर परिषद वार्ड नंबर 03 करमिनियां निवासी जितेंद्र सरदार के 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। मृतक एक बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक पंजाब में मजदूरी किया करता था। जो बीते एक महीने पहले ही शादी करने के लिए गांव आया था। और इसी महीने के 18 मार्च को उसकी शादी हुई थी। मृतक के ससुर जिले के छातापुर थाना अंतर्गत लालपुर गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी रूपलाल सरदार ने बताया कि मेरी पुत्री मनिका कुमारी की शादी अमित कुमार से 18 मार्च को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। गुरुवार की शाम अमित अररिया जिले के कुशमोल गाँव अपने बहन के यहां गया हुआ था। और उनसे मुलाकात कर वापस अपने ससुराल लौट रहा था। इसी दौरान अमित कुमार रास्ते में पत्थर होने की वजह से तथा बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क पर गिर गया जिसके चलते सिर में चोट लगने से जख्मी हो गया।

फोटो : संतोष कुमार

खून से लथपथ अमित को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मंगला हाट में प्राथमिक उपचार के बाद छातापुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। पूर्णिया पहुंचने से पहले रास्ते में उसने एंबुलेंस पर ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को त्रिवेणीगंज थाना नगर परिषद स्थित करमिनियां वार्ड 03 में लाया गया। सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस को दी गई। शुक्रवार को त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मामले में थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post