AMIT LEKH

Post: राजस्थान से एटीएम चोर गिरोह का तीन सरगना गिरफ्तार, मोतिहारी पुलिस लेगी रिमांड पर

राजस्थान से एटीएम चोर गिरोह का तीन सरगना गिरफ्तार, मोतिहारी पुलिस लेगी रिमांड पर

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :

लुट के 14.79 लाख रुपये भी पुलिस ने किया बरामद

11 सौ किलोमीटर तक 2150 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद पुलिस ने लुटरों को किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क,  राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना/मोतिहारी, (ब्यूरो न्यूज़)। राजस्थान के कोटपूतली में गिरफ्तार एटीएम चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेगी। बदमाशों ने बिहार सहित अलग-अलग राज्यों के एटीएम बूथ से कैश चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। उसने पिछले महिना मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट व तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा में एसबीआई के एटीएम से कैश चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। राजस्थान की पुलिस ने मोतिहारी पुलिस से संपर्क कर घटना का डिटेल मांगा, जिसके बाद पुलिस की एक टीम को बदमाशों से पूछताछ के लिए राजस्थान रवाना किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में पंजाब का इंद्रजीत सिंह, राजसमंद इलाके का शिवलाल व भगवती लाल शामिल है। उनके पास से 14.79 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं, जो अलग- अलग जगहों के एटीएम बूथ से बदमाशों ने चोरी की थी। बताया जाता है कि छह मार्च को राजस्थान के चौकी गोबर्धनपुर स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ से मशीन काट बदमाश ले गये थे। उसमें 12.19 लाख रुपये थे। घटना के बाद राजस्थान की पुलिस ने 11 सौ किलोमीटर तक 2150 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद लुटेरों तक पहुंच घटना का खुलासा किया। मोतिहारी पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में पकड़े गये अंतरराज्यीय गिरोह के तीनों बदमाशों ने ही मोतिहारी के मुफस्सिल बनकट व तुरकौलिया के सेमरा में पिछले दिनों स्टेट बैंक के दो एटीएम मशीन को काट लगभग 14 लाख रुपये की चोरी की थी।

Recent Post