AMIT LEKH

Post: हरसिध्दि में बाइक सवार अपराधियो ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

हरसिध्दि में बाइक सवार अपराधियो ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

अरेराज अनुमंडल ब्यूरो ऋषभ मिश्र की रिपोर्ट :

मृत युवक की पहचान झड़वा गांव निवासी अब्दुल रशीद के 35 वर्षीय पुत्र मो.तबरेज के रूप में हुई है

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

ऋषभ कुमार मिश्र

– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित झड़वा कब्रिस्तान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मृत युवक की पहचान झड़वा गांव निवासी अब्दुल रशीद के 35 वर्षीय पुत्र मो. तबरेज के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक तबरेज गांव के मस्जिद में नमाज अदा कर कब्रिस्तान में मां-पिता के कब्र पर दुआ मांगने जा रहा था। इसी बीच एक बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसमे एक गोली तबरेज के सिर में जा लगी। आनन फानन में घायल तबरेज को इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार तबरेज का भी अपराधिक इतिहास रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी रंजन कुमार व हरसिद्धि पुलिस छानबीन में जुटी है। ग्रामीणो के अनुसार मृतक का जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था।मृतक तबरेज का चार भाई में सबसे छोटा था।पांच साल पूर्व उसकी शादी हुई थी, उसको तीन साल का एक बेटा भी है। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मृतक तीन साल जेल में रह कर आया था और पिपरा कोठी थाना में दर्ज ट्रक लुट कांड में फरार चल रहा था। हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणो का कई एंगल से जांच कर रही है।

Recent Post