AMIT LEKH

Post: पताही पुलिस ने विदेशी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

पताही पुलिस ने विदेशी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

गिरफ्तार शराब कारोबारी शिवहर जिले के माली पोखरभिंडा गांव का सांतोष कुमार सिंह है

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ब्यूरो न्यूज़)। पताही थाना क्षेत्र के सुगापिपर मोड़ के पास से पुलिस ने छापेमारी कर बाइक पर लदे 90 पीस नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी शिवहर जिले के माली पोखरभिंडा गांव का सांतोष कुमार सिंह है। थानाध्यक्ष कैलास कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुगापिपर पास से बाइक पर लदे 90 बोतल ऑफिसर च्वाइस के साथ एक शराब करोबारी को गिरफ्तार किया है। एवं बाइक को जप्त कर थाने लाई है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारी को पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Recent Post