विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
घायल युवक अधिकतर टाॅल प्लाजा के पास रूकने वाली बस समेत अन्य वाहन पर सवार हो कर पानी व शीतल पेय पदार्थ बिक्री करता है
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो न्यूज़)। चकिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग 28 पर टोल प्लाजा के समिप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन फानन में एन एच आई के एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उपचार किया। युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अहिरौलिया निवासी चंदन कुमार के रूप में बताई गई है। घायल युवक अधिकतर टाॅल प्लाजा के पास रूकने वाली बस समेत अन्य वाहन पर सवार हो कर पानी व शीतल पेय पदार्थ बिक्री करता है। इलाजरत युवक ने बताया कि प्रति दिन की तरह आज भी उक्त सामग्रियों को लेकर बिक्री करने गए थे। दोपहर के बाद एक लम्बी रूट की बस आई उस पर सवार होने के क्रम में बस के अंदर से धक्का दे दिया गया। जिस कारण गिरने से बायां पैर बुरी तरह से कुचल गया है। जिसका अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।