AMIT LEKH

Post: आपसी विवाद के कारण मारपीट के दौरान एक महिला सहित पांच जख्मी इलाजरत

आपसी विवाद के कारण मारपीट के दौरान एक महिला सहित पांच जख्मी इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

विभिन्न जगहों में आपसी विवाद के कारण मारपीट के दौरान एक महिला सहित पांच जख्मी हुए

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को अहले सुबह विभिन्न जगहों में आपसी विवाद के कारण मारपीट के दौरान एक महिला सहित पांच जख्मी हुए।

फोटो : संतोष कुमार

परिजनों के द्वारा सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी की पहचान नगर परिषद क्षेत्र बघला वार्ड नंबर 9 निवासी सुरेंद्र कुमार सुमन उम्र 48 वर्ष, सतीश कुमार उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई। जख्मी ने बताया कि मेरे फरिकेन ने मुझ पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मुझे एवं मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस घटना के जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र पंचायत पथरा गौरधय टोला जागुर वार्ड नंबर 11 निवासी सोमी दास उम्र 45 वर्ष, मुनिया देवी उम्र 40 वर्ष, राजकुमार उम्र 20 वर्ष, के रूप में हुई। इन्होंने बताया कि बच्चों बच्चों की लड़ाई में मेरे फरिकेन ने मुझे एवं पत्नी, पुत्र पर हमला कर जख्मी कर दिया।

Recent Post