AMIT LEKH

Post: अग्निशमन विभाग की ओर से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

अग्निशमन विभाग की ओर से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

आगलगी की घटनाओं की संभावना को देखते हुए इससे बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। तापमान बढ़ने के साथ ही आगलगी की घटनाओं की संभावना को देखते हुए इससे बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल चौक पर अग्निशमन विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान कैंप लगाकर लोगों को आगलगी से बचाव की सलाह देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। अग्निशमन विभाग के जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस जन जागरूकता कैंप में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही साथ अगलगी की घटना नहीं हो इसको लेकर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई। जिला समादेष्टा अनिल कुमार ने लोगों से अपील किया कि वे अपने घरों में गैस सिलेंडर को कभी खुला नहीं छोड़े। साथ ही साथ घरों में लूज वायरिंग भी ना रखें। इससे शॉर्ट सर्किट से घर में अगलगी की घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से इसको लेकर गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं लोगों को अगलगी की घटना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

Recent Post