AMIT LEKH

Post: जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गयी पुलिस टीम ग्रामीणों ने किया हमला

जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गयी पुलिस टीम ग्रामीणों ने किया हमला

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

दो पुलिसकर्मी घायल, तीन हमलावर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष रपट)। मुफसिल थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। हमने में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना की सूचना पर पहुंचा कई थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर पुलिस पर पत्थराव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में मुफसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पूर्व में ही जमीन की जांच अंचलाधिकारी के साथ किया गया था। जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज किया गया था। आज सुबह में वादी द्वारा सूचना दिया गया कि उक्त जमीन पर ईट लेकर अवैध रुप से कब्जा किया जा रहा है। सत्यापन के लिए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस टीम के पहुंचने ही दूसरे पक्ष ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। देखते देखते स्थिति गंभीर हो गयी ।स्थिति पर काबू पाने के लिए कई थानों के पुलिस को बुलानी पडी तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन हमलावर को दबोच लिया गया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।

Recent Post