AMIT LEKH

Post: खुद भी मारा गया पत्नी और तीन बेटियों का कत्ल करने वाला ‘जल्लाद’ इद्दु मियां

खुद भी मारा गया पत्नी और तीन बेटियों का कत्ल करने वाला ‘जल्लाद’ इद्दु मियां

अरेराज अनुमंडल ब्यूरो ऋषभ मिश्र की रिपोर्ट :

सुगौली में माल ट्रेन से कट कर किया आत्म हत्या

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

ऋषभ कुमार मिश्रा

– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। अनुमंडल स्थित पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बावरिया गाँव में पत्नी व तीन बच्चों को धारदार हथियार से काटकर हत्या करने वाला इद्दु मियां ने भी अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि उसने सुगौली में ट्रेन के आगे आकर कुदकर मौत को गले लगा लिया। बता दें कि गुरुवार की देर रात में अपने घर में पत्नी अफरीना खातून सहित तीन बच्चियों को उसने मार डाला था और वीभत्स हत्याकांड करने के बाद घर से ही फरार था। इद्दु को पकड़ने के लिए मोतिहारी के एसपी ने 15 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की थी। गुरुवार को बावरिया गांव में आरोपी इद्दु मियां ने 28 मार्च को उस वक्त इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जब उसकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे।

हत्याकांड का मकसद साफ नहीं

इद्दु मियां ने 40 साल की पत्नी अफरीना खातून, अपनी तीन बेटियों 13 वर्ष की अबरुन खातून, 11 वर्ष की तबरुन खातून और 9 वर्ष की शहजादी खातून की बेरहमी से गला रेत कर हत्या क्यों की थी, इसका मकसद अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें कि अफरीन खातून आरोपी की दूसरी पत्नी थी, जिसकी पहली पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। इद्दु मियां की पहली शादी से दो बेटे हैं, जो कहीं और नौकरी करते हैं। वहीं, दूसरी ओर यह भी जानकारी सामने आई है कि इद्दु मियां का हिंसा करने के साथ ही साइको था ।

Recent Post